Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जिला सहारनपुर के सोना सैयद माजरा में बजरी (खनन सामग्री ) से भरे डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 7 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी पूरा परिवार खत्‍म हो गया

दुखद घटना

3 साल का मासूम, माता, पिता, बेटा, बेटी दमाद समेत 7 की मौत 

गांव सोना सैयद माजरा से अपने किसी रिस्तेदार की मृत्यु में शामिल होने के लिए 28 नवंबर को एक परिवार के सात लोग एक साथ टाटा पंच गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे,

तभी Highway पर बजरी (खनन सामग्री ) से भरा डम्पर जा रहा था तो जैसे ही उनकी गाडी उसको ओवर टेक कर रही थी तो तभी डम्पर ओवरलोड होने की वजह से अचानक नियंत्रण खोकर कार पर पलट गया, 

और उनकी उस गाड़ी को तहस नहस कर दिया जिसके कारण गाडी में बैठा पुरा परिवार मौके पर ही ख़त्म हो गया,

ये खबर सुनकर हर तरफ चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम पसर गया जिसमे जान गवाने वाली जॉली (25) महेन्द्र का दामाद (35) शेखर निवासी छाँगामजरी उत्तराखंड, जॉली की मौसी का लड़का उमेश निवासी दौलतपुर, मेहदुदपुर रावली हरिद्वार उत्तराखंड, विपिन और शेखर का 3 वर्षीय लड़का अनिरुद्ध शामिल थे, 

इस हादसे की खबर मिलते ही गांव के साथ साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर अवरोध लगाकर जाम लगा दिया।

 दुर्घटना स्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी वह कईं थानों की पुलिस मौजूद थी। सूचना पर सीओ सदर, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया. यातायात प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचकर जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं. 

पुलिस जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार और डंपर को हटवाने की कोशिश कर रही है. वहीं शवों को निकालने का काम जारी है 




Post a Comment

0 Comments